नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे Contactgrexnews@gmail.com ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , योगी राज में यादव-मुस्लिम निशाने पर PDA पर सरकार की सीधी मार » Grex News Hindi
06/08/2025

Grex News Hindi

Latest Online Breaking News Hindi

योगी राज में यादव-मुस्लिम निशाने पर PDA पर सरकार की सीधी मार

योगी राज में यादव-मुस्लिम निशाने पर PDA पर सरकार की सीधी मार

योगी राज में यादव-मुस्लिम निशाने पर PDA पर सरकार की सीधी मार

1 साल पहले की बात होगी अगस्त महीने में उत्तर प्रदेश की विधानसभा में योगी आदित्यनाथ ने एक बयान दिया था, सुनियेगा उस घटना में भी हम लोगों ने जवाबदेही तय की है उसकी अपराधियों की सूची भी मेरे पास आयी है या अपराधी हैं पहला अपराधी है पवन यादव दूसरा अपराधी मोहम्मद अरबाज ये सद्भावना वाले लोग हैं

पवन यादव और अरबाज इन दो लोगों का नाम ले करके कहा कि इनके लिए बुलेट ट्रेन चलाएंगे और ये मामला था कि लखनऊ के एक इलाके में पानी भरा और कुछ हुड़दंगियों ने हुड़दंग किया था कई नाम थे बाद में पूरी मीडिया में सूची आई की अलग अलग जातियों के अलग अलग तमाम धर्म के लोग उसमें शामिल थे

लेकिन मुख्यमंत्री ने केवल दो नाम पढ़े थे पवन यादव और अरबाज़ साल बीता 2025 आया इसी वक्त यानी 4 अगस्त 2025 को एक पंचायतीराज का फरमान जारी होता है ये पूरे प्रदेश में जहाँ कहीं भी अवैध कब्जा दो लोगों ने किया होगा उसे अवैध कब्जे से मुक्त कराये पहला जात विशेष, दूसरा धर्म विशेष और जाति विशेष में कौन ब्रैकेट में यादव और धर्म विशेष में कौन ब्रैकेट में मुस्लिम उत्तर प्रदेश में खुले आम धार्मिक जातिवादी राजनीति हो रही है

लेकिन अब इसकी चर्चा कौन करेगा इतना बड़ा आदेश जो भारत के संविधान के उसुलों और अनुच्छेदों की धज्जियां उड़ाता हूँ, जो समानता और न्याय इन तमाम शब्दों को अर्थ से वहीम कर देता हूँ, जो देश में संविधान की शपथ ले करके सरकार चलाने वाले नेताओं की मानसिकता को जा़हिर कर देता हूँ कि उनके भीतर कितना भयानक जातिवाद है और सांप्रदायिक नफरत है

इसके बाद कुछ बचा है क्या हालांकि जैसे ही छीछालेदर शुरू हुई पत्र वापस हुआ, मुख्यमंत्री का बयान आया लेकिन जो बात सामने आ गई उस पर चर्चा तो बनती है 1 साल पहले खुद मुख्यमंत्री ने किया दो एक मुसलमान का नाम सदन में लिया था, खुलेआम उसी प्रदेश में यादव मुसलमान सबसे पहले निशाने पर भी है फर्जी मुकदमा जेल में डालना कितने दिन बीतते है, जब संसद इकरा हसन को एक अधिकारी बदसलूकी कर देता है कोई कार्रवाई हुई क्या कितने दिन बीतते, जब भाजपा प्रयोजित एक मौलाना डिंपल यादव को अपमानित करता है कोई कार्रवाई हुई क्या

कितने दिन बीतते जब उमर अंसारी जेल में डाल दिया गया मुखतार अंसारी संदिग्ध मौत जेल में पता नहीं क्या अब जांच होगी क्या होगा परिवार आरोप लगाते रह गए अब्बास अंसारी हेटस्पीच के मामले में विधायक की चली गई सबसे ज्यादा कार्रवाई जाने कितने भाजपा के विधायक, सांसद, मंत्री क्या क्या नहीं बोलते रहते हैं

कोई मतलब नहीं, लेकिन अगर वो मुसलमान कार्रवाई करके जेल में डाल दिया इरफान सोलंकी जेल में डाल दो उमर अन्सारी दरोगा ने मुकदमा किया दरोगा जांच करेगा, दरोगा एफआइआर करेगा और जेल में डाल देगा क्या हो रहा है उत्तर प्रदेश में आपका सामने बुल्डोजर खड़ा करके केवल यादव मुसलमान को टारगेट किया जाएगा

लेकिन बाद में नंबर सब का आता है क्रमशः लेकिन पूरे प्रदेश ही नहीं देश में यादव को दुश्मन बना दो, मुसलमान को देश विरोधी बना दो और राजनीति करो संविधान की धज्जियां को तार तार करने वाले ये काम भारतीय जनता पार्टी कर रही है यह बात क्या प्राइम टाइम की डिबेट में आएगा किसी अखबार की हेडलाइन में आएगा

मैं चाहता हूँ कि उस पत्र को ज़रा गौर से देखिये जिसने पूरे देश को आईना दिखाया है की भाजपा से बड़ी जातिवादी और भाजपा से बड़ी सांप्रदायिक पार्टी आज तक कोई नहीं हुई देखिए, भाजपा सरकार में उन्हीं के इशारे पर उन्हीं की राजनीति को सूट करते हुए यह उन्हीं की राजनीति है, जिसमें कांवड़ यात्रियों पर क्या क्या होता है एक धर्म पर और दूसरे पर उसी सड़क पर लात मार करके पुलिस के लोग कहते हैं कि सड़क चलने के लिए होती है। मुख्यमंत्री भाषण देते हैं उसी प्रदेश में। जिंस प्रदेश में एक धर्म के मानने वालों के लिए अलग भाषा बोली जाती है

लातों के भूत बातों से भूल तो नहीं गए होंगे जब वो मुहर्रम के जुलूस पर मुख्यमंत्री बोल रहे लाखों की बूत पुलिस ने कहा क्या करें? मैंने कहा लाठी मारकर के बाहर करो इनको। क्योंकि ये लातों के भूत है बातों से मानेंगे नहीं और कांवड़ यात्रा के नाम पर इतने उत्पाद हुए मुख्यमंत्री का एक बयान आया क्या बाद में भाजपाइयों का बयान आता है

उसमें सपा वाले घुस गए थे। देखिये आप जानते हैं कि कांवड़ यात्रियों के बीच में। समाजवादी पार्टी के कुछ अराजक तत्वों? कांवड़ यात्रियों के भेष में घुसकर कांवड़ यात्रियों को बदनाम करने का काम कर रहे हैं। तो ये कौन कर रहा है बड़ा गौर से? पंचायतीराज के इस पत्र को सुनिए। ये ट्रिगर अलार्म है। पंचायतीराज वाला पत्र क्या कहता है निदेशक पंचायतीराज सेवा में समस्त जिलाधिकारी उत्तर प्रदेश उत्तर प्रदेश में 57,651 ग्राम पंचायतों में जाति विशेष में यादव धर्मविशेष। पेट में मुस्लिम के द्वारा अवैध कब्जों

से ग्रामसभा की जमीनों, पोखरों, खाद, गड्डों, खलिहानों, खेल मैदान, श्मशान भूमि और ग्राम पंचायत भवन को मुक्त कराने हेतु अभियान चलाने के संदर्भ में और नीचे वाकई दे डिजिटल साइन है

सुरेंद्र नाथ सिंह की और संयुक्त निदेशक पंचायती राज़ उत्तर प्रदेश और उसके बाद बलिया जिले का अधिकारी इसे जारी भी कर देता है। पूरे प्रदेश में यह लागू अब सवाल नंबर एक। अवैध जमीन से कब्जा खाली कराना है अच्छा लगेगा, बिलकुल करना चाहिए। सरकार को कायदे से नियम बनाकर के एक एक अवैध जमीन से कब्जा खाली करना चाहिए। और उस कब्जे पर उस जमीन पर सरकारी जमीन पर किसके हित में क्या बनेगा, सरकार को निर्णय लेना चाहिए

लेकिन एक बात का जवाब दें उत्तर प्रदेश सरकार कि वे अवैध जमीनें केवल यादवों और मुसलमानों ने कब्जाई है, इसका आंकड़ा आपके पास कहाँ से आया ये कोई सामान्य परिघटना नहीं है।

मत कहियेगा इसे सफाई देने वालों पर मत जाईयेगा लेटर वापस लेने वालों पर मत जाईयेगा धोखा हो गया, गलती से हो गया, इस पर मत बिलीव कर लीजियेगा, यह कायदे से सोच विचार कर किया गया है। बस अंतर क्या था पता है? जो जेहन में चल रहा था, जो दिमाग में भरा हुआ था

एक अधिकारी ने उसको कागज पर लिख दिया इतना ही है। भाजपा की राजनीति के केंद्र में जो था, उसे किसी अधिकारी ने लिख दिया। बाद में बचा रे सस्पेंड भी होंगे, कार्रवाई भी होगी। ये सब बात बोलने की नहीं होती, चुपचाप करने की होती है। जैसे थानों को हमने निर्देशित कर रखा है की जब दलित पिछड़े जाये, मुसलमान जाये तो कैसा व्यवहार करना

लिख के थोड़ा ही बताते बोल दिया, मुख्यमंत्री जी किस चीज़ से खुश होते हैं मुख्यमंत्री जीके अच्छा क्या लगता है यह बात बोल के बताई जाती है कागज पर लिखकर नहीं। इस अधिकारी ने या दो मुसलमान की बात कागज पर लिख दी और उसके बाद छीछालेदर करवा दिया। लोग सवाल पूछने लगे, तुम्हारे पास आंकड़े कहाँ से आए कि केवल यादवों और मुसलमानों ने यह सारे अवैध कब्जे किए हैं फिर कोई कहता है कि नहीं शुरुआत तो कहीं से होनी थी

तो पहले यादवों और मुसलमानों के कब्जाई जमीन को खाली कराएंगे, फिर बाद में दूसरी जातियों पर जाये। इससे बड़ा जातिवादी फैसला हो सकता है। क्या अच्छा बाकी बाकी जातियों ने जो कब्जा किया है, जो बाकी सवर्णों ने कब्जा किए होंगे दरअसल भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ़ पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यकों के खिलाफ़ इतना काम कर चुकी है कि उसके छीछालेदर जमीन पर भयानक हो रही है। इसलिए पिछड़े एकजुट ना हो जाए तो यादवों को दुश्मन बनाकर पेश कर दो और कुछ अपने प्रयोजित जिनको ठेके पर लगा रखा है कुछ मौर्य बिरादरी के लोगों का टाइटल सोशल मीडिया पर भी ये मिलेंगे जिनके नाम मेमोरियल लिखा होगा। पटेल लिखा होगा चौरसिया लिखा होगा। कुशवाहा लिखा होगा

वो सात के लिखा होगा ये और तमाम जातियों के लोग। सामान्यता पिछड़े वर्ग में एकजुटता की चेतना आ रही। यादव ओके खिलाफ़ भारतीय जनता पार्टी ने खूब भड़काया, जैसे आज तक बीजेपी ने क्या एक प्रमाण दिया 8 साल से सरकार है की जो मानलो योगीजी एक प्रमाण तो दे दो की यादव कितने भर्ती हुए और तुम्हारी पुलिस भर्ती में याद हो ज्यादा हो जाते हैं

तब कौन दोषी है तो ये आंकड़े हैं नहीं लड़ने वाली जो बिरादरियां हैं उनको पहले आपस में लड़ा दो यादव, कुर्मी, कुशवाहा, चौरसिया, चौहान, राज्य भर निशा जितनी जाती है, जो फाइटर जो सामाजिक नहीं लड़ती हो, संविधान बचाने के लिए लड़ती हो, जो एकजुट करने के लिए लड़ रही हूँ। दलितों, पिछड़ों एक हो जाओ उन सब को चुन चुनकर के आपस में लड़ा दो और कुछ प्रयोजित लोगों को अलग अलग सरनेम बनाके फर्जी आइडी से सोशल मीडिया पर एक दूसरे को गाली दिलवाई।

ताकि ये पिछड़े आपस में लड़ जाए। भारतीय जनता पार्टी और आरएसएस ने पिछले कई वर्षों से यही साजिश की। पिछले दिनों आपको भूल तो नहीं गए कि दलितों को भी आपस में बांट दो, ओबीसी को बांट दो, सबको बांट दो बिना आँकड़े के बिना आंकड़े के सब को बाँट दो ताकि सब की सीटें खाली रहे और केवल सरकारी से चार सरकारी रोजगार दो ही जगह रक्षण है और सब प्राइवेट हाथों में बेच दो, क्षण खत्म कर दो लेकिन आरक्षण के नाम पर पिछड़ों को पिछड़ों से लड़ा दो अति पिछड़ों को भड़का दो कि पिछड़ों का सारा हक यादों ने ले लिया

और आंकड़े मत दो, प्रमाण मत दो, सबूत मत दो ऐसे ही दलितों में भड़का दो की जाटवों ने सारा हक ले लिया, बाकी दलितों को भड़का दो सब आपस में लड़ते रहेंगे तो अटल बिहारी वाजपेयी का एक सपना फिर से पूरा होता दिखेगा। की जब उनसे पत्रकार ने पूछा कि आपने पहले सपा बसपा दोनों का जो मुलायम मिले मुलायम कांशीराम था

 

इसे भी पढ़ो

  1. योगी आदित्यनाथ का ताजिया और कावड़ियों पर बड़ा बयान

  2. ट्रम्प ने इजराइल का साथ छोडा ईरान के पीछे रूस और चीन खड़ा है

  3. ईरान से डर कर भाग खड़े हुए डोनाल्ड ट्रम्प

  4. ईरान पर हाथ डालने में अमेरिका की फट रही है उनका कलेजा काँप रहा है

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें 

Advertising Space


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे.

Donate Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *