दो दिन में इजराइल का बुरा हाल मोदी चले गए विदेश
दो दिन में इजराइल का बुरा हाल मोदी चले गए विदेश
दो दिन में इजराइल का बुरा हाल मोदी चले गए विदेश
नरेंद्र मोदी जी चले गए हैं साईप्रस, ईरान, इजराइल में वार चल रहा है कोई बयान देने की जगह उस पर कोई स्टैंड लेने की जगह वो साईप्रस चले गए हैं वहाँ से जी सेवन में हिस्सा लेने कनाडा चले जाएंगे एकाध और देशों में क्रोएशिया शायद जा रहे हैं, एकाध और देशों में जाएंगे ईरान इजरायल को लेकर सरकार का जो बयान है
वो तो निराश करने वाला बयान है। इनसे फ़ोन पे बात हुई, उनसे फ़ोन पे बात हुई लेकिन कांग्रेस ने आज एक ऐसा स्टैंड लिया है जो एक नैश्नल पार्टी को लेना चाहिए विपक्ष से लगातार सवाल पूछा जा रहा था की आप स्टैंड क्यों नहीं ले रहे हैं तो जयराम रमेश का एक लंबा ट्वीट आया हिंदी में भी आया, अंग्रेजी में भी आया
जिसमें उन्होंने बहुत क्लिअर क्लिअर स्टैंड लिया और कहा कि हम ईरान के ऊपर ये जो हमला इस्राइल ने किया है अनुप्रयोग हमला किया है इसकी जबरदस्त निंदा करते हैं। मजम्मत करते हैं, मलामत करते हैं
लंबा ट्वीट है ट्वीट आप वहाँ पर ही जाकर पढ़ सकते हैं यहाँ भी स्क्रीन पर मैं दिखा देता हूँ, लेकिन इस ट्वीट में दो बातें बहुत क्लिअर है एक तो भारत सरकार का जो ढुलमुल रवैया है यूएनजीसी में वोट तक नहीं देते हैं, ऐप्स्टेन कर जाते हैं
मीटिंग से बाहर निकल जाते हैं जबकि यूएनजीसी का वो प्रस्ताव था जिसमें गज़ा में युद्धबंदी की बात जंगबंदी की बात सीजफायर की बात की गई थी सीजफायर तक के समर्थन में खड़े नहीं हो पाते हैं नरेंद्र मोदी और उसके बाद उनके विदेश मंत्री कहते हैं, ईरान से भी हमारी बात हुई
इजरायल से भी हमारी बात हुई और एससीओ का जो प्रस्ताव आता है जिसमें ईरान के ऊपर हुए हमले की निंदा की गई थी, उससे भी वो बाहर निकल जाते हैं उसके बरक्स कांग्रेस ने बहुत सीधा स्टैंड लिया है और वो स्टैंड लिया है जो भारत का हमेशा से रहा है
चाहे गाँधी जी का ज़माना हो, चाहे पंडित नेहरू का ज़माना हो यहाँ तक की जब अटल बिहारी वाजपेयी भी प्रधानमंत्री हुआ करते थे तब भी उन्होंने ऐसे ही फलस्तीन के पक्ष में स्टैंड लिया था
आपने तस्वीरें देखी होंगी फलस्तीन के नेता के साथ यासर अराफात के साथ अटल बिहारी वाजपेयी की, लेकिन मोदीजी शायद डर गए हैं इस बात से की कही अडानी का जो पोर्ट है हाइफा में उसका नुकसान ना हो जाये
कहीं अडानी के ऊपर जो केस चल रहा है अमेरिका के अंदर उसमें नुकसान ना हो जाए और पहली बार है कि दुनिया में इतनी बड़ी बड़ी घटनाएं हो रही है यूक्रेन और रशिया का वार चल रहा है
यहाँ ईरान और इसराइल का वार चल रहा है। लेकिन ना तो हमको कोई पूछ रहा है और ना ही हम कोइ स्टैंड ले पा रहे हैं कांग्रेस तो नैश्नल पार्टी है लेकिन देखिये स्टॉलिन जो एक प्रदेश के मुख्यमंत्री हैं उन्होंने भी ईरान के पक्ष में स्टैंड लिया इजराइल की मजम्मत की प्रियंका गाँधी ने बकायदा ट्वीट करके पहले ही एक बयान दिया, हुआ आश्चर्यजनक ये है कि अखिलेश जी का अभी तक बयान नहीं आया है
अखिलेशजी भले विपक्ष में हैं लेकिन उनको भी स्टैंड लेना चाहिए साफ साफ कहना चाहिए कि वो किसके साथ खड़े हैं और मुझे पूरी उम्मीद है कि वो भी इजराइल के खड़े होंगे और देखिये इस रेल लाइन ईरान की लड़ाई का जो मामला है ना शुरू में सबको लगा था की अरे ईरान तो तबाह हो जाएगा लेकिन 2 दिन की लड़ाई में हालत ये हुई कि इसराइल अब अमेरिका से मदद मांग रहा है और अब तो ये पक्की खबर आ चुकी है कि अमेरिका ने मदद देने से मना कर दिया है
साथ ही झूठे दावे करने पड़ रहे हैं कल दावा किया गया कि तेहरान में एक अटैक किया गया जिसमें खास आदमी को मार दिया गया दावा किया गया कि सना में या नियमन में अटैक किया गया और यमन की जो मिलिट्री हेड है वो थी के उनको मार दिया गया
दोनों दावे झूठे निकले पहले दिन जीस तरह से धोखे से हमला किया गया और ईरान की बेवकूफ़ी भी थी की उसको लग रहा था कि जब तक अमेरिका से बातचीत चल रही है तब तक कुछ नहीं होगा
और जिन अफसरों को जिन साइंटिस्टों को बंकर में होना चाहिए वो अपने बेडरूम में सो रहे थे तो पहले दिन की लापरवाही का खामियाजा तो भुगतना पड़ा ईरान को लेकिन उसके बाद जो लड़ाई चल रही है, फिलहाल बराबरी से ज्यादा की लड़ाई है
ईरान भारी पड़ रहा है, लगातार उसकी मिसाइल ने तबाही मचा रही है और ऐसे में ये भी मान लेना बेवकूफ़ी है कि ईरान हारेगा तो हम उसके साथ खड़े कैसे हो? हालांकि सच्चाई तो ये है कि जब आप पॉलिटिक्स में होते हैं तो आप अपना पक्ष चुनते हैं, सही या गलत? लेकिन मोदी जी ऐसा लगता है की दो नावों में एक साथ सवारी करना चाहते हैं
और मोदी जी जैसी भी सवारी करें उनका शौक हो सकता है। उनका फैसला हो सकता है, लेकिन भारत के लिए यह बेहद नुकसानदायक है और हमने देखा कि जब पाकिस्तान के साथ 3 दिन का हमारा मामला हुआ था, उस समय कोई हमारे साथ खड़ा नहीं हुआ आप ही बताइए अगर आप किसी के साथ खड़े नहीं होंगे
तो कोई आपके साथ खड़ा कैसे होगा इसके अलावा भी आज ढेर सारी खबरें हैं
इसे भी पढ़ें
-
भोपाल में बना 90 डिग्री वाला पुल यहाँ हादसा हुआ तो मौत तय
-
ईरान इजरायल जंग में भारत किसके साथ है
-
ईरान के हमले से इजराइल बेहाल अमरिका ने किया मदद से इंकार
-
अमेरिका को ईरान की धमकी बीच में आये तो छोड़ेंगे नहीं
![]()
|
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space






Leave a Reply