इजराइल के बिगड़े हालत ईरान के साथ कौन कौन देश है

इजराइल के बिगड़े हालात ईरान के साथ कौन कौन देश है
इजराइल के बिगड़े हालत ईरान के साथ कौन कौन देश है
ईरान ने जीस तरह से इसराइल पे जवाबी हमले किए हैं जीस तरह से हाइफा के रिफाइनरी में आग लगती है तेल अभी मैं ढेर सारा नुकसान होता है तेल अबीब के साउथ में जो शहर है उन शहरों में जबरदस्त नुकसान दिखाई देता है
उससे एक बात तो बहुत साफ है कि इस ईरान अकेले लड़ता रहेगा ईरान के साथ तो उसकी हालत कोई बहुत अच्छी होने वाली नहीं है जब 2 दिन बाद इस तरह से भागते दौड़ते लोग दिखाई देते हैं यहाँ तक की जो शेल्टर बनवाए गए थे, जिनको कहा गया था, सेफ है ईरान ने कहा है वो भी सेफ नहीं है उनको भी नुकसान पहुंचाया है
वैसे अगर ये युद्ध चलता रहा 250 दिन बाद इस रेल की क्या हालत होगी ये कोई भी समझ सकता है दरअसल इजराइल में एक भ्रम हमेशा से बना के रखा गया की हम तो सुरक्षित हैं हम कहीं भी बम फेंक देंगे लेकिन हम तक कोई मिसाइल नहीं पहुंचेगी क्योंकि हमारे पास आयरन डोम है वो आयरन डोम, ईरान की मिसाइलों के आगे आइरन मोम बन चुका है यहाँ तक कि अमेरिका ने जो डिफेन्स सिस्टम दिए थे
वो भी बेकार हो गए हैं एक बात तो बिल्कुल क्लिअर है कि ईरान की मिसाइलों ने जीस तरह से सीधे ग्राउंड को हिट किया है सीधे अपने निशानों को हिट किया है इसकी उम्मीद ना इजराइल को थी ना अमेरिका को हालांकि हक का भी जो अमेरिका का राजदूत हैं इसराइल में, लेकिन इजरायल का नागरिक ज्यादा लगता है
उसने की मीटिंग में जरूर कहा था कि ईरान की मिसाइल है जब बरसेंगी तो उनको रोक पाना डिफेंस सिस्टम के बस का नहीं होगा लेकिन नेतन्याहू को तो अपनी सरकार बचानी थी नेतन्याहू की सरकार किसी भी दिन गिर सकती थी इसलिए उसने ऐटॉमिक का बहाना बनाकर एटॉमिक बम का बहाना बनाके ईरान के ऊपर अटैक किया ईरान के ऊपर अटैक करने की प्लानिंग तो बहुत पुरानी थी
कम से कम 10 15 साल से वो लगातार कोशिश कर रहा था कि अमेरिका ग्रीन सिग्नल दे दे तो वो अटैक कर दें, लेकिन ऐसा लगता है कि ट्रम्प के टाइम उसके समझ में आ गया की ये बेवकूफ आदमी कुर्सी पर बैठा हुआ है
ये बातें बस बड़ी बड़ी करता है इसके चलते कुछ नहीं है इसका दिमाग भी बहुत कम है तो उस टाइम में उसने हमला किया और अब अमेरिका को किसी तरह से इस जंग में खींचने की सारी कोशिश कर रहा है एक झूठ फैलाया गया पहले दिन की ऐटॉमिक कैपेबिलिटी जो है वो पूरी तरह से खत्म हो गई है। ईरान की हरीश एक अखबार है इस रेल का जैसे अखबार को जरूर देखना चाहिए क्योंकि कुछ एक अखबारों में है जो पूरी तरह से मीडिया नहीं बना है
तो उस अखबार में खबर है और वो बहुत साफ खबर है कि इसराइल अपने दम पर ईरान की ऐटॉमिक जो फैसिलिटीज़ है रिसोर्स सेंटर से हैं, उनको नष्ट नहीं कर सकता, उनको तबाह हो बर्बाद नहीं कर सकता जो हमले किए गए हैं, उनका असर ऊपर ऊपर जरूर दिख रहा है लेकिन जो अंडरग्राउंड फैसिलिटीज है जहाँ पर असल में सारा रिसर्च और सारा यूरेनियम एनरिचमेंट वगैरह होता है
वहाँ तक अभी इजराइल का कोई हथियार पहुँच नहीं सका है तो ये जंग जो है इसराइल के लिए भी कोई खास आसान नहीं होने वाली है बल्कि बहुत मुश्किल होती जा रही है रोज़ ब रोज़ वो हमला करता है और उसके तुरंत बाद ईरान की मिसाइलें तेल अवीव फिफा और पूरे इसराइल में ऐसे बरसने लगती है किस हर जगह सायरन बजता है, लोगों को भाग के सेफ जगहों पर जाना पड़ता है
कोई नंगे भाग रहा है, कोई चड्डी पहन के भाग रहा है आप समझ सकते हैं कि वहाँ लोगों की हालत क्या हो गई इस बीच में खबरें भी बहुत है अफवाहें भी बहुत है और बहुत सारी बातें हैं खास तौर पे पाकिस्तान से कई सारी खबरें आई हैं जिन खबरों को समझा जाना चाहिये, पाकिस्तान ने ईरान का सपोर्ट किया है, इसमें कोई दो राय नहीं है कई सारे इम्पोर्टेन्ट लोगों के बयान आए हैं
जो ईरान के सपोर्ट में है पाकिस्तान की जनता सड़क पर भी उतरी है और सबसे बड़ा रीज़न जो हुक्मरानों के सपोर्ट का है वो अवाम का गुस्सा है क्योंकि पूरी दुनिया में कम से कम मुस्लिम जो कन्ट्रीज है, उनके बीच में तो ईरान को लेकर एक समर्थन दिखाई देता ही है, लेकिन क्या वाकई मुस्लिम कंट्रीज़ ईरान के साथ खड़ी होंगी
एक एग्जाम्पल दे देता हूँ इजिप्ट का आप जानते हैं कि ईस्ट अफ्रीका में दुनिया भर के एक्टिविस्ट इकट्ठा हुए थे राजा की सीस तोड़ने के लिए। उनका प्लैन ये था की जैसे ग्रेटा थनबर्ग गयी थी, पानी के रास्ते से वो जमीन के रास्ते से पहुँचेंगे और गज़ा के अंदर घुसकर लोगों की मदद करने की कोशिश करेंगे वो चले वहाँ से लीबिया क्रॉस कर लिया, सब क्रॉस कर लिया, फिर पहुंचे इजिप्ट। उसमें नल सन मंडेला के पोते भी शामिल थे। हुआ क्या वहाँ पर वहाँ पे इन सब का पासपोर्ट छीन लिया गया। और पासपोर्ट। तभी इनको वापस दिया गया जब ये वापसी की जहाज में
बैठने के लिए तैयार हूँ ये जब तो एक मुस्लिम देश है लेकिन एजिप्ट ने बातें चाहे कितनी भी बनाई हो उन लोगों को हंसा के बॉर्डर तक भी ना पहुँचने देकर एक बात बिल्कुल साफ कर दी
वो सिर्फ बयानों तक सीमित है सऊदी अरब भी फलस्तीन पर तमाम बातें करता रहता है, लेकिन कभी आपने सुना है कि सीधे जाकर गज़ा में मदद करने की कोई कोशिश करें और एक बात मैं बता दूँ कि ईरान का वार चल रहा है इसलिए गज़ा से सबका ध्यान हट गया है लेकिन गज़ा में अब भी लगा कार बम बरस रहे हैं
गज़ा में अब भी जो लोग खाने के लिए इकट्ठा हुए हैं उनको मारा जा रहा है गज़ा में जीतने लोग मारे गए हैं पिछले 24 घंटे में उतने लोग तो ईरान और इजरायल दोनों को मिलाकर नहीं मारे गए आपने किसी मुस्लिम नेशन को गज़ा पर अभी फिलहाल बात करते हुए सुना है
टर्की बहुत बड़ी बड़ी बातें करता है आर दूंगा अपने आप को वर्ड लीडर समझता है लेकिन क्या के लिए जबानी जमा खर्च से वो आगे बढ़ा है जबकि इजराइल के साथ तो उसने तिजारत भी जारी रखी और इजराइल के साथ इनडायरेक्टली मदद वाला रिश्ता भी देखा
ऐसे ही पाकिस्तान बयान आदतों दे रहा है हालांकि कई बयान फर्जी तरीके से चलाए जा रहे हैं जैसे ये बयान की अगर ऐटमिक अटैक किया इजराइल ने तो हम पाकिस्तान से एटॉमिक अटैक करेंगे
ये पूरी तरह से फर्जी बयान है एक फर्जी एआई वीडियो बनाया गया और उसके बाद न्यू चलने लगी है ये बिल्कुल गलत बयान है अभी तक पाकिस्तान ने ऐसा कोई बयान नहीं दिया है पाकिस्तान के किसी इम्पोर्टेन्ट व्यक्ति ने ऐसा कोई बयान नहीं दिया क्या आपको सच में लगता है कि ऐसी सिचुएशन आई है कि अमेरिका इसराइल की तरफ़ खड़ा हो गया लड़ने लगा तो पाकिस्तान ईरान की मदद करेगा सोच के देखियेगा
अमेरिका पर जीस तरह डिपेन्डेन्ट है पाकिस्तान क्या वाकई वो अमेरिका की मुखालफत कर सकता है आइएमएफ का लोन हो, हथियार हों ये सारे कुछ अमेरिका की वजह से ही उसको मिलते हैं और पाकिस्तान के हुक्मरान भी अमेरिका के हुक्मरान की बात टाल नहीं पाएंगे उनके खिलाफ़ नहीं जा पाएंगे बस एक चीज़ है जो उनको मजबूर करती है बयान देने पे वो है आवाम का गुस्सा ऐसे ही आप एक एक करके सारे मुल्कों की अनैलिसिस कर सकते हैं
जार्डन के बारे में तो आप जानते ही हैं की अपना एयरस्पेस उसने पूरी तरह से खोल दिया है इसराइल के लिए की जाओ जहाज लेकर ईरान के ऊपर बम गिराव जबकि ईरान से जब मिसाइलें आती है तो उनको इन्टर्सेप्ट करता है जॉर्डन रास्ते में ही 100 मिसाइलें अगर जाती है तो उसमें चार पांच मिसाइलें जार्डन में ही इंटरसेप्ट हो जाती है हालत ये है की जार्डन में इंटरसेप्टर मिसाइल गिरी और वहाँ के घरों में आग लग गई तो जार्डन पहला मुल्क हो जाएगा जो किसी और मुल्क पर हमला रोकने के लिए अपने ही लोगों का नुकसान कर रहा है
यूएई की बात करने का कोई मतलब नहीं है यूएई जबानी जमा खर्च भी बहुत सोच समझकर करता है, उससे ज्यादा नहीं करता है बाकी कौन सा मुल्क मचा वो ऐसे कोई उम्मीद आपको हैं बिलकुल मत कीजिए अगर आपको उम्मीद है तो बिलकुल मत कीजिये इराक के अंदर क्या हाल है पूरी तरह से अमेरिकी कंट्रोल में होने के बावजूद वहाँ पर जो अमेरिकी एंबेसी है उसको घेरा हुआ है इराक के लोगों ने इराक के जो आप कह सकते हैं रेजिस्टेंस फोर्स से जुड़े हुए लोग हैं, वो लोग लगातार वहाँ पर प्रदर्शन कर रहे हैं
उसके साथ ही अगर आप देखेंगे तो दुनियाभर के मुल्कों में प्रदर्शन हो रहा है नीदरलैंड में कल जो प्रदर्शन हुआ है शायद दुनिया के इतिहास में सबसे बड़े प्रदर्शन हो मैं से हो जिसमें 1,50,000 से ज्यादा लोग सड़कों पर थे जो मैं कहना चाह रहा था वह यह है कि अगर आप इसराइल और ईरान के युद्ध को वार को केवल रिलिजन के चश्मे से देखेंगे, मजाक के चश्मे से देखेंगे तो साफ नहीं दिखाई देगा
अगर 57 इस्लामिक मुल्क वाकई अगजा के साथ खड़े हो जाते है ईरान के साथ खड़े हो जाते हैं तो इजराइल अमेरिका की हिम्मत नहीं होती दो कदम बढ़ने की लेकिन जो सऊदी अरब या जो जार्डन जो यूएई अमेरिकी राष्ट्रपति के आने पर बिच बिच जाता है अरबों खरबों का गिफ्ट देता है
वहीं गज़ा के लिए जबान खोलने से पहले भी 100 बार सोचता है तो सोचियेगा की ईरान के लिए क्या वाकई वो कुछ आगे जाकर करेंगे? दरअसल ईरान के पास जो ताकत है वो अपनी ताकत है हिज़्बुल्ला की 50% कम से कम जो कैपेबिलिटी है, वो खत्म हो गयी है। तो अगर अमेरिका हमला करता है तो हद से हद यहीं हो सकता है। हिज़्बुल्ला जो अपनी बची खुची कैपेबिलिटी है, उस का इस्तेमाल करके हमला करे, खुद ही लगातार खड़ा है, लेकिन होती की ताकत आप जानते हैं। लिमिटेड है हूती को हराना
इसे भी पढ़े
-
ईडी को बहुत भारी पड़ गया सुप्रीम कोर्ट के वकील से उलझना
-
भागता फिर रहा नेतन्याहू बेडरूम तक जा पहुंचा ईरान
-
ईरान गद्दारों के खेल में कैसे उलझा ईरान ने इजराइल को मार मार के भूत बना दिया
-
ईरान गद्दारों के खेल में कैसे उलझा ईरान ने इजराइल को मार मार के भूत बना दिया
-
ईरान के हमले से इजराइल बेहाल अमरिका ने किया मदद से इंकार
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
Leave a Reply