नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे Contactgrexnews@gmail.com ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , ई पासपोर्ट क्या है. कैसे बनेगा .इससे क्या फायदा और क्या नुकसान होगा .क्या पुराना पासपोर्ट नहीं चलेगा » Grex News Hindi
21/05/2025

Grex News Hindi

Latest Online Breaking News Hindi

ई पासपोर्ट क्या है. कैसे बनेगा .इससे क्या फायदा और क्या नुकसान होगा .क्या पुराना पासपोर्ट नहीं चलेगा

ई पासपोर्ट क्या है कैसे बनेगा इससे क्या फायदा और क्या नुकसान होगा क्या पुराना पासपोर्ट नहीं चलेगा

ई पासपोर्ट क्या है कैसे बनेगा इससे क्या फायदा और क्या नुकसान होगा क्या पुराना पासपोर्ट नहीं चलेगा

  • दोस्तों हम बात करेंगे ई पासपोर्ट के बारे में ये जो नया ई पासपोर्ट है, ये नॉर्मल पासपोर्ट से किस तरीके से डिफ़रेंट है इसके अंदर क्या ई फीचर मिलते हैं जो इस को खास बनाते हैं हम ये भी जान लेंगे की क्या ये ई पासपोर्ट आने के बाद में पुराने जो पासपोर्ट हैं वो बेकार हो जाएंगे हमें एक नया पासपोर्ट बनाना होगा और किस तरीके से बनेगा ये सारी इन्फॉर्मेशनआपको मिलने वाली है

  • तो सबसे पहले तो आपका ये एक डाउट यहाँ पर क्लियर कर देता हूँ मैंने कही सारे लोगों की कमेन्ट देखे की पासपोर्ट यानी की डिजिटल कॉपी आपको मिलेंगे जीस तरीके से पैन कार्ड होता है ये आधार कार्ड होता है तो देखो यहाँ पर लगा हुआ है इसका मतलब कुछ और ही है यहाँ पर जीस तरीके से आधार पर डाउनलोड कर पाते हैं उस तरीके से आपको पासपोर्ट नहीं मिलेगा, लेकिन यहाँ पर इसके अंदर का मतलब क्या होने वाला है तो यहाँ पर गवर्नमेंट ने जो नया ई पासपोर्ट अभी जारी किया है तो इसके अंदर जो सेक्युरिटी हैं इसकी और बढ़ाई है

  • इसके अंदर एक चिप भी लगाई गई इसी वजह से इसका नाम हो गया है ई पासपोर्ट क्योंकि पासपोर्ट उसी तरीके से आपको पेपर की जो बुकलेट मिलती है, आपको मिलने वाली है लेकिन इस पासपोर्ट के अंदर अब एक नई चिप लगी रहेंगी जिसके अंदर आपका जो डेटा है वो स्टोर रहेगा जैसे की बायोमेट्रिक होगी

  • आपकी जो फिंगर प्रिंट ले जाती है, आइरिस हो गया इसी के साथ में आपका फेस जो होता है, फोटो होती जितनी भी इन्फॉर्मेशन पासपोर्ट में प्रिंट आउट होती है वो सारी इन्फॉर्मेशन यहाँ पर डिजिटल तरीके से इस नई पासपोर्ट पर एक चिप के अंदर स्टोर रहेगी वो भी एक इनक्रिप्टेड फॉरमैट में

  • यानी की यहाँ पर ये जो डेटा है सिर्फ कोई भी छेड़छाड़ नहीं कर पायेगा वैसे तो पासपोर्ट पहले से ही इतना सिक्योर होता है, इस पर जो इन्फॉर्मेशन होती है उसको चेंज कर पाना पॉसिबल नहीं होता कोई कॉपी नहीं बना सकता, लेकिन ये जो ई चिप है लगने के बाद में ये जो इसकी सेक्युरिटी हैं और भी बढ़ जाती है अब यहाँ पर इस पर जो चिप इस्तेमाल की जा रही है वो आरएफआईडी चिप होगी यानी कि इस चिप को किसी भी तरीके की कोई पावर सोर्स नहीं चाहिए वो होता है ये अपने रेडियस में आने के बाद में ऐक्टिव हो जाता है तो यहाँ पर ये जो चिप है इसी के अंदर लैमिनेट कर दी गई है

  • आप फिज़िकली अगर आप देखोगे तो पासपोर्ट दोनों दिखेंगे मेजर कोई डिफरेंट नहीं दिखेगा, लेकिन नया जो पासपोर्ट की पासपोर्ट होगा, जिसमें सिंबल बना होगा तो उसके अंदर एक चिप लगी होती है जो कि आरएफआईडी चिप होगी जिसके अंदर आपकी जो डीटेल है वो डिजिटल तरीके से स्टोर रहती है तो यहाँ पर ये जो पासपोर्ट हैं इस वजह से यहाँ पर ग्लोबली इसको आसानी से हर कंट्री एक्सेप्ट करेगी और इससे आपका जो टाइम है वो भी काफी बचने वाला है

  • कई सारी कन्ट्रीज के अंदर अभी गेट बनाया जा रहा है। जैसे की आपने देखा होगा डिजी यात्रा करके अभी अपने इंडिया के अंदर भी डोमेस्टिक या फिर इंटरनेशनल कोई भी फ्लाइट लेने जाते हो तो गेट पर सिक्योरिटी चेक पास करने के लिए जो पहले हमें काफी लंबा वेट करना पड़ता था डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन कराने पड़ते थे, वो भी डीजी यात्रा ऐप्लिकेशन में काफी आसान कर दिया है यहाँ पर उसी तरीके से यहाँ पर ये पासपोर्ट होगा

  • अभी जो पासपोर्ट का कॉन्सेप्ट है, ऐसा नहीं है की इंडिया के अंदर ही पहली बार लागू हो रहा है ई पासपोर्ट पहले से कैसे डेवलप कन्ट्रीज के अंदर ये जो पासपोर्ट हैं, चल रहे हैं जैसे की यूएस हो गया, स्पेन हो गया, मलेशिया हो गया तो इन सारे डेज़ में पहले ही पासपोर्ट इस तरीके से जारी किए जा रहे हैं और अभी इंडिया के अंदर भी ई पासपोर्ट जारी होना शुरू हो चूके हैं

  • अब पुराने पासपोर्ट के मुकाबले अगर हम इसकी बात करें तो इसकी जो स्कैनिंग है वो पॉसिबल होगी यानी की आप जब मशीन पे उसको रखोगे तो आपकी जो इन्फॉर्मेशन है वो आपके स्क्रीन पर सामने आ जाएंगे और पहले वाले पासपोर्ट पर ये सारी चीजें मैन्युअली करनी पड़ती थी इस वजह से काफी समय लगता था यहाँ पर सिक्योरिटी काफी इम्प्रूव हो जाएगी और ये जो डेटा है इनक्रिप्टेड फार्मैट पे है यानी की इसकी कॉपी कर पाना बिल्कुल ही इम्पॉसिबल होगा

  • पहले से ही पासपोर्ट इतना सिक्योर होता है। और आज की डेट में इस तरीके की धोखाधड़ी कर पाना बिल्कुल ही पॉसिबल नहीं है तो यहाँ पर इसके जो मेजर बेनिफिट आपको मिलने वाले हैं, एक तो इम्प्रूव हो जाएगी।

  • काफी सिक्योरिटी फ्रॉड यहाँ पर होने से काफी पॉसिबिलिटी कम हो जाएंगी। यहाँ पर क्लिक और कॉन्टैक्ट लिस्ट प्रोसेसर, इमिग्रेशन प्रोसेसर कंप्लीट किया जा सकेगा। ग्लोबली हर कन्ट्रीज को एक्सेप्ट करती है। आपका जो पर्सनल डेटा है वो भी इस पर डिजिटल तरीके से एन्क्रिप्टेड सेव रहता है। तो इसके इस तरीके से कॉपी भी होना इम्पॉसिबल होता है। डिजिटल आइडेंटिटी वेरिफिकेशन इसके जरिए किया जा सकता है। तो ये सारे बेनिफिट आपको मिलने वाले हैं। आप बात करते हैं की ई पासपोर्ट का जो कॉन्सेप्ट है आने के बाद में। क्या पुराने जो पासपोर्ट हैं वो बेकार हो जाएंगे क्या हमें एक नया पासपोर्ट बनवाना होगा

  • तो देखो ऐसा नहीं है कि पुराने जो पासपोर्ट है वो वैसे ही काम करने वाले हैं। पुराने पासपोर्ट को आपको कुछ भी करने की जरूरत नहीं है। अगर उस पे अभी वैलिडिटी डेट है, कुछ सालों तक अभी वैलिड है तो आप उस पासपोर्ट को इस्तेमाल कर सकते हो। यहाँ पर पासपोर्ट के अंदर आपको इमीडियेट अपग्रेड करने की जरूरत नहीं है। पुराना पासपोर्ट वैसे ही पूरी तरीके से काम करने वाला है। लेकिन अगर आप का जो पासपोर्ट हैं वो एक्सपाइर हो चूका है, उसको रिन्यू करना है तो आप रिन्यू कर सकते हो। अब जो नया पासपोर्ट आपको मिलेगा वो पासपोर्ट मिलने वाला है या फिर कोई नया पासपोर्ट को अप्लाई कर रहा है, उसके पास में पहले से कोई पासपोर्ट नहीं है तो अब वो अगर पासपोर्ट के लिए अप्लाई करेगा तो उसे ई पासपोर्ट मिलने वाला है। अब बात यहाँ पर ये आती है की क्या पासपोर्ट को बनाने का जो प्रोसेसर है वो भी चेंज हो जायेगा

  • बिल्कुल नहीं पासपोर्ट को बनाने का जो प्रोसेसर है पुराना ही काम करेगा। हालांकि पोर्टल पर इंटरफेस के अंदर थोड़ा सा चेंजस हुए है। अगर आपको एक नए पासपोर्ट के लिए अप्लाई करना है तो इंटरफेस बिल्कुल ही पहले से डिफ़रेंट मिलेगा

इसे भी पढ़ें

  1. वोडाफोन आईडिया बंद होने वाली है. क्या बीएसएनएल में होगा विलय. क्या तीनो बनेगी सरकारी कंपनी

  2. क्या बलूचिस्तान भारत का हिस्सा बनेगा. इससे क्या फायदा और क्या नुकसान होगा

  3. क्या बलूचिस्तान भारत का हिस्सा बनेगा. इससे क्या फायदा और क्या नुकसान होगा

  4. मनीष कस्यप की हो गयी पिटाई डॉक्टरों ने जमकर कूटा

  5. समाजवादी पार्टी कैसे बनी . मुलायम सिंह यादव ने समाजवादी पार्टी कैसे बनायीं

  6. प्रोफेसर अली खान महमूदाबाद हुए गिरफ्तार मुसलमान होने की मिली सजा

  7. गया का नाम बदलने से विकास ने पकड़ी रफ्तार

  8. ट्रम्प ने खुलकर मोदी और भारत का साथ क्यों नहीं दिया . ट्रम्प ने मोदी से यारी क्यों नहीं निभाई

  9. हिंदी भाषा से इतनी नफरत क्यों . किसी पर अपनी भाषा थोपना क्या सही है

  10. चिराग पासवान ने मोदी और नितीश कुमार के नाक में दम कर रखा है

  11. चिराग पासवान ने मोदी और नितीश कुमार के नाक में दम कर रखा है

Subscribe Youtube Chennal

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें 

Advertising Space


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे.

Donate Now

One response to “ई पासपोर्ट क्या है. कैसे बनेगा .इससे क्या फायदा और क्या नुकसान होगा .क्या पुराना पासपोर्ट नहीं चलेगा”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *