सिंदूर बांटने से भागी बीजेपी ममता के आगे मोदी फ्यूज

सिंदूर बांटने से भागी बीजेपी ममता के आगे मोदी फ्यूज
सियासत के सिंदूर खेला पर बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बेनर्जी के एक ही बार मोदी को चारों खाने चित कर दिया कहना चाहिए भूत बना दिया है। इधर बंगाल में मोदी का भाषण खत्म हुआ और उधर ममता बेनर्जी उनके सियासी सिंदूर खेला की बखिया उधेड़ने बैठ गयी थी
24 घंटे भी नहीं बीते कि भाजपा चिल्लाने लगी, हम नहीं चला रहे हैं सिंदूर बांटो अभियान ये खबरें झूठी हैं दरअसल, भाजपा आईटी सेल के मुखिया अमित मालवीय बंगाल भाजपा के सह प्रभारी भी हैं मोदी के भाषण के बाद ममता बेनर्जी ने जो कहा उसने उनके चेहरे का बाजा बजा दिया
आपको शर्म होना चाहिए ये सब बात करने का पहले ममता ने पर पुरुष के सिंदूर को महिला आत्मसम्मान पर हमला बना दिया था भाजपा ने सोचा था कि मोदी के बंगाल दौरे से ऑपरेशन सिंदूर का माहौल बन जाएगा, लेकिन ममता ने मोदी को बुरी तरह फंसा दिया
उनकी नोएडा फ़िल्म सिटी के पालतू पत्रकारों और पालतू चैनलों ने तो इसे दबा दिया लेकिन बंगाल में ममता छा गईं उन्होंने एक ही सांस में मोदी को निकम्मा, डरपोक और बेशर्म तीनों बोल दिया था
ऑपरेशन सिंदूर का ऑपरेशन बंगाल वार करेगा इतना हिम्मत है तो काली इलेक्शन करके करिए, तो उनका हब में है। इतनी शर्म आयी की भाजपा की समझ में नहीं आया कि इससे ज़ाहिर कैसे करना है लेकिन 24 घंटे भी नहीं गुजरे कि उनके आइटी सेल ने हथियार डाल दिया की ममता सेना उलझना ही बेहतर है
ज़रा आईटी सेल के चीफ और बंगाल के सह प्रभारी के ट्वीट पर गौर कीजिये होमवर्क ना करने पर स्कूल में मास्टर के सामने पकड़े गए किसी बाल सुलभ बहानेबाजी के साथ उन्होंने लिखा बहुत सारे लोग भास्कर में प्रकाशित इस फेक न्यूस के आधार पर सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं लेकिन हद तो तब हो गई जब पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री एक अधिकृत सरकारी मन से एक ट्रोल की तरह इस आधारहीन खबर को लेकर राजनीति करने लगी
बाप रे बाप। इसके साथ ही अमित मालवीय ने भास्कर की वो कतरन भी लगाई है जिसकी हेडलाइन थी मोदी 3.2 की वर्षगाँठ घर घर से दूर पहुंचाएगी भाजपा, 9 जून से शुरुआत बकायदा बाईलाइन खबर है बीलाइन मतलब रिपोर्टर ने खोजकर खबर निकाली है, नाम छपा है और रिपोर्टर का नाम है सुजीत ठाकुर हालांकि अमित मालवीय ने भास्कर के रांची एडिशन की कतरन लगाई है, लेकिन ये तो लगभग सारे ही संस्करणों में छपी थी
दिल्ली से छपने वाले नेशनल एडिशन में तो फ्रंट पेज पर इस खबर की पहली ही लाइन में लिखा है ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को भाजपा घर घर तक पहुंचाने की तैयारी कर रही है इसके तहत महिलाओं को उपहार के तौर पर सिंदूर दिया जाएगा वन नेशन वन सिंदूर सेम ऐसे में नटू बीजेपी पार्टी अब अमित मालवीय ये कह रहे हैं जी भास्कर के फ्रंट पेज पर छपी भाजपा के जिंस सिंदूर बांटो अभियान पर ममता बनर्जीं भड़की हुई हैं वो खबर झूठी है, फेक न्यूस हैं तो भैया जी भास्कर पर मुकदमा कर दीजिए
इसमें तो रिपोर्टर का नाम भी छपा है प्रेस कॉन्फ्रेंस करके अखबार की निंदा ही कर दीजिये इतने सारे प्रवक्ताओं को क्या लेने के लिए रखा है 28 मई को खबर छपी इसके पहले से सोशल मीडिया पर चल रही थी भाजपा नहीं बोली फेक न्यूस हैं
29 को सुबह से रात हो गई भाजपा नहीं बोली की फेक न्यूस है अमित मालवीय क्या दिनभर भाजपा ऑफिस में कुर्सियां तोड़ने के लिए है की भाई पूरे देश में तुम्हारी पार्टी के खिलाफ़ फेक न्यूस चल रही है, लेकिन भाजपा बोलती कैसे फेक न्यूज़ फैक्टरी का मज़ा लूटने वाली पार्टी को ममता बेनर्जी ने चकरघिन्नी की तरह नचा दिया था
ममता बनर्जी ने कहा
अगर आपका दिल इतना सच्चा थे, सच्चे है तो कहीं जो हमारा सिन्दूर ले लिया जो बहनों उसे पकड़ो आज तक उसको अब माँ आज तक कोई देख पाया भाजपा समझ ही नहीं पायी कि इस पर बकना क्या है बंगाल के मुख्यमंत्री ने आईटी सेल की बुद्धि हरी कर दी थी ऊपर से कांग्रेस हमलावर हो उठी की महिलाओं को मोदी के नाम का सिंदूर भेजने की हिम्मत कैसे हुई
औरत अपनी मांग में सिर्फ अपने पति के नाम का सिंदूर भरती है क्योंकि वो सुहाग की निशानी होता है सौभाग्य की निशानी है किसी भी एरिया कह रहे हैं नत्थू खैरे का दिया हुआ सिंदूर थोड़ी मांग में भर लेंगी
हिंदुस्तान की व्यवस्था है सिंदूर सनातन संस्कृति में समर्पण की प्रेम की हर परिस्थिति में एक दूसरे के साथ खड़े रहने की एक दूसरे के पूरक होने की निशानी है सिंदूर का मान ना रखने वाले सिंदूर को तो बख्श देते, उसका भी मखौल बना डाला
हर तरफ से विपक्ष की महिलाओं ने मोर्चा संभाल लिया और ये दांव पड़ गया भाजपा के लिए उल्टा शिवसेना से लेकर आरजेडी और कांग्रेस समाजवादी पार्टी तक कि मोदी तो सिंदूर का मतलब ना ही समझा ये तो अच्छा है आम जनता तक चिल्लाने लगी कि भाजपा वाले हमारी बीवी को सिंदूर देने आये तो लाठी लेकर खदेड़ देंगे
मोदी और सिंदूर के रिश्ते पर मीम बनने लगे
इसे भी पढ़े
-
सिंदूर लेकर बिहार पहुंचे मोदी बिहारियों ने दागे सवाल
-
घर घर सिन्दूर नहीं आतंकवादियों का सिर चाहिए
-
प्रॉपर्टी रजिस्ट्री कानून में बदलाव संपत्ति ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन अनिवार्य होगा
-
बीजेपी पहुचायेगी घर घर सिन्दूर अबकी बार नया जुमला तैयार
-
गंदे काम करे भाजपा नेता सजा मिले कर्मचारी को
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
Leave a Reply